जौनपुर, फरवरी 8 -- बदलापुर। नगर पंचायत में जाम नालियों का गंदा पानी कस्बा स्थित घनश्यामपुर रोड पर बह रहा है। जिसके चलते लोगों का आना-जाना दुश्वार हो गया है। कस्बे के विकास के लिए करोड़ों रुपये अवमुक्त हो चुके हैं। लेकिन जल निकास के लिए नालियों की सुविधा अभी तक नहीं हो सकी है। कस्बे के जौनपुर रोड पर सब्जी मंडी के आगे नहर तक ही नाली का निर्माण कराया गया है। नहर के बाद पूर्व की दिशा में सीएचसी से निरीक्षण भवन तक अभी नाली निर्माण का कार्य शुरू ही नहीं किया गया है। उधर घनश्यामपुर रोड पर स्थिति यह है कि जाम नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। यही स्थिति सुल्तानपुर रोड की है। सड़क के उत्तरी दिशा में जब पानी ऊपर से बहने लगता है तो उसे भी इंजन के सहारे निकाल कर दक्षिण दिशा की नाली में प्रति सप्ताह बहाया जाता है। कुल मिलाकर कस्बे में जल निकास क...