दरभंगा, मई 20 -- घनश्यामपुर। नगर पंचायत घनश्यामपुर के धरौर टोल के बसकाईर तालाब में सोमवार की सुबह नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान धरौर टोल निवासी गन्नू चौपाल के पुत्र कन्हैया कुमार (21) के रूप में हुई है। वह रोज की तरह सुबह 10 बजे तालाब में नहाने गया था। नहाते समय उसका पैर फिसल गया। वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद उसे तालाब से बाहर निकाला। इस बीच पानी में डूबने से उसकी मौत हो चुकी थी। कन्हैया दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था। मां सीता देवी, बहन लक्ष्मी कुमारी और नानी पूजवा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मां सीता देवी बार-बार बेहोश हो रही थी कि हे भगवान, कौन सा पाप किया जो मेरा बेटा छीन लिया। आसपास के लोग तथा सगे-संबंधी पीड़ित परिवार को सांत्वना देने में लगे हैं। घटना की जानकारी म...