दरभंगा, सितम्बर 23 -- घनश्यामपुर। दुर्गा पूजा के मौके पर कलश स्थापना के लिए रसियारी में सोमवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाजे-गाजे के साथ कलश शोभायात्रा में भाग लिया। रसियारी निवासी इंद्र कांत झा की देखरेख में निकली कलशयात्रा में बड़ी संख्या में कन्याओं ने भाग लिया। कलशयात्रा में भाग लेने वाली कन्याओं को भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सीए सुरेश झा ने कलश, नारियल व चुनरी देकर सम्मानित किया। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 1967 से यहां मूर्ति स्थापित कर दुर्गा पूजा आयोजित की जा रही है। मौके पर पूजा समिति के सचिव राम कुमार झा, कोषाध्यक्ष इंद्र कुमार झा, आचार्य रामानंद झा, दिनेश झा, अजीत पंडित, मुरारी झा आदि थे। बेनीपुर: प्रखंड एवं नगर परिषद क्षेत्र में जगह-जगह कलशयात्रा, कांवर यात्रा व जलाभिषेक एवं ...