दरभंगा, दिसम्बर 16 -- घनश्यामपुर। घनश्यामपुर प्रखंड में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन ने 'मां इमरजेंसी हॉस्पिटल' नामक अवैध नर्सिंग होम पर सोमवार को छापा मारा। सिविल सर्जन के आदेश पर की गई इस कार्रवाई के दौरान अस्पताल के सभी डॉक्टर मौके से फरार हो गए। जांच के दौरान पाया गया कि यह अस्पताल बिना किसी वैध सरकारी अनुमति के चलाया जा रहा था। टीम को मौके से कोई प्रमाणित दस्तावेज नहीं मिला, बल्कि कई अनधिकृत मेडिकल उपकरण बरामद हुए। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां फर्जी डिग्री के आधार पर काम किया जा रहा था तथा मरीजों से बिना रसीद दिए पैसे लिए जाते थे। यह संयुक्त कार्रवाई सीएचसी प्रभारी डॉ. वंदना कुमारी तथा घनश्यामपुर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक मिथलेश सिंह के नेतृत्व में की गई। प्रभारी डॉ. वंदना कुमारी ने बताया कि यह गंभीर मामला है। स्वास्थ्य विभाग ...