गोड्डा, अक्टूबर 5 -- पोडै़याहाट, एक संवाददाता । थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर दुर्गा मंदिर में शनिवार रात को आयोजित भक्ति जागरण कार्यक्रम में पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार, चौकीदार सोनू कुमार, राजीव ठाकुर के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि आयोजित भक्ति जागरण कार्यक्रम में रात 12 बजे तक शांतिपूर्ण प्रोग्राम चल रहा था। इसके बाद बांका बिहार बौंसी थाना क्षेत्र के सुजानीटीकर गांव निवासी अनिल पंजियार के पुत्र राहुल कुमार यादव, गोलहट्टी गांव निवासी सरवन झा के पुत्र दीपक झा, पोडै़याहाट थाना क्षेत्र के प्रसादीटिकट गांव निवासी भोली सिंह के पुत्र बबलू सिंह एंव उक्त युवक के साथ आए युवकों ने प्रोग्राम कर रहे महिला कलाकारों को अश्लील गाने पर डांस करने को कहने लगा और गाली गलौज के साथ अश्लील इशारा करने लगा।...