दरभंगा, दिसम्बर 26 -- आधारपुर गांव में गुरुवार की देर रात भीषण आग लग गई। इस घटना में पवन मुखिया तथा श्याम सुंदर मुखिया के घरों के साथ उनके मवेशी घर भी जल गए। आग की चपेट में आने से तीन गायों की मौत हो गई तथा हजारों का घरेलू सामान खाक हो गया। बताया जाता है कि आग सबसे पहले पवन मुखिया तथा श्याम सुंदर मुखिया के खाना बनाने वाले घर में लगी। देखते ही देखते आग ने पास के मवेशी घर को भी चपेट में ले लिया। हालांकि ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया। भाजपा पूर्वी जिला उपाध्यक्ष इंद्रेश झा के साथ संतोष झा और अंकलु मुखिया ने आग बुझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राजस्व कर्मचारी राम बाबू ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को तिरपाल उपलब्ध कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...