दरभंगा, नवम्बर 20 -- घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के जयदेवपट्टी गांव के पास बुधवार को कमला बलान नदी के पश्चिमी तटबंध के किनारे एक गड्ढे से 22 वर्षीय युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक की लाश मिलने की खबर जंगल की आग की तरह चारों तरफ फैल गई। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिस स्थान पर शव मिला है, वह जयदेवपट्टी गांव का इलाका है। बांध पर बनी सड़क के किनारे कमला नदी की ओर शव को गड्ढे में दबाकर छोड़ दिया गया था। थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि इसे कहीं और से लाकर गड्ढे में दबाया गया है। शव पर किसी प्रकार के बाहरी चोट या जख्म के निशान नहीं मिले हैं। फिलहाल, शव की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक की जेब से एक चाबी मिली ह...