दरभंगा, नवम्बर 5 -- दरभंगा। घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के बाथ मनसारा गांव में पति से विवाद होने के बाद सोमवार की रात एक महिला ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। घर के बगल के बगीचे में आम के पेड़ से उसका शव लटका पाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को जब्त कर मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा। मृतका की पहचान कमलेश सदाय की पत्नी रिंकू देवी (25) के रूप में की गई है। पति कमलेश सदाय ने पोस्टमार्टम हाउस परिसर में बताया कि वह बेंगलुरु में मेहनत-मजदूरी करता है। वह छठ से पहले घर आया था। उसने बताया कि सोमवार की रात उसे पता चला कि उसकी पत्नी ने सूद पर 10 हजार रुपए उठा लिए थे। इसी को लेकर पत्नी से उसकी बकझक हुई थी। छोटी से बात को लेकर उसकी पत्नी ने फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली। उसने बताया कि वर्ष 2018 में उसकी शादी हुई थी। उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे ...