एटा, जुलाई 21 -- सावन के दूसरे सोमवार को शिवालय कैलाश मंदिर, जलेसर के पूर्ण इच्छेश्व महादेव मंदिर और बागवाला क्षेत्र गांव परसौंन स्थित आदिकाल में भगवान परशुराम द्वारा स्थापित किए परसौंन नाथ महादेव मंदिर समेत सभी छोटे-बड़े शिवालयों और देवालयों पर सुबह से रात तक भक्तों की भीड़ बनी रही। सुबह से दोपहर तक हुई घनघोर बारिश भी शिवभक्तों के कदमों का न रोक सकी। मंदिरों में लोगों ने जलाभिषेक कर महादेव का जयघोष किया। शहर के प्रमुख शिवालय कैलाश मंदिर को भव्य रूप सजाया गया। रात में रंग बिरंगी रोशनी से मंदिर जगमग बने रहे। कैलाश मंदिर पर भक्तों के लिए बल्लियां लगाकर अलग-अलग लाइन बनाई गई हैं, जिससे कि श्रद्धालु आसानी से गर्भगृह तक पहुंच शिवलिंग का अभिषेक और पूजन कर सके। कैलाश मंदिर में शिवलिंग के दर्शन को सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं और कांवड़ियों की लं...