फतेहपुर, दिसम्बर 16 -- विजयीपुर। चार दिनों से कोहरा की आड़ और शीत लहर से गांवों में सन्नाटा से चोरियों का सिलसिला बढ़ा है। गांव के कई ट्रैक्टरों की बैटरियां चोरी का प्लान बनाया और तीन की बैटरियां उड़ा ले गए। सीसीटीवी में दो दिखे लेकिन कोहरे की धुंध से पुलिस की पकड़ से दूर है। हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। किशनपुर थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव निवासी रामप्रसाद निषाद, रामआसरे निषाद व पप्पू सिंह के घर के बाहर ट्रैक्टर खड़े रहते है। देर रात चोरो ने तीनों ट्रैक्टरों की बैटरी चोरी कर ले गए। मंगलवार की सुबह ट्रैक्टरों से बैटरियां गायब देखी तो स्तब्ध रह गए। सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो दो चोर नजर आए लेकिन कोहरे की धुंध में चेहरा नहीं दिख सका। ग्रामीणों का मानना है कि अन्य ट्रैक्टरों के पास भी पैरो के निशान मिले है। आंशका लगाई जा रही है कि ...