शाहजहांपुर, दिसम्बर 31 -- आज रात 12 बजे नववर्ष के स्वागत को लेकर शाहजहांपुर जनपद में उत्सवी माहौल नजर आया। शहर से लेकर कस्बों और तहसीलों तक बाजारों में चहल-पहल रही। केक, मिठाई, सजावटी सामग्री और गिफ्ट की दुकानों पर भीड़ दिखाई दी। होटल, रेस्टोरेंट और सार्वजनिक स्थलों पर लोगों ने नए साल की तैयारियां कीं। जनपद की सभी पांचों तहसीलों पुवायां, जलालाबाद, तिलहर, कलान और सदर में अलग-अलग अंदाज में नव वर्ष के स्वागत की तैयारियां की गईं। पुवायां तहसील क्षेत्र में बाजारों में देर शाम तक रौनक बनी रही। केक की दुकानों पर ऑर्डर लेते दुकानदार नजर आए, वहीं युवाओं ने मित्रों के साथ नए साल की योजना बनाई। जलालाबाद में प्रमुख चौराहों और बाजार क्षेत्रों में भीड़भाड़ रही। परिवारों ने घर पर ही नव वर्ष मनाने की तैयारी की, जबकि कुछ लोगों ने होटल और रेस्टोरेंट में बु...