लखनऊ, अक्टूबर 8 -- मानकनगर में घड़ी और बीकेटी में कपड़े की दुकान में बुधवार को शार्ट सर्किट से आग लग गई। दोनों दुकानों से धुआं उठते देख लोगों ने मालिकों और दमकल टीम को सूचना दी। दमकल टीमों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। दुकान मालिकों ने लाखों के नुकसान का दावा किया है। आलमबाग फायर स्टेशन अफसर धर्मपाल सिंह के मुताबिक सुबह कंट्रोल रूम पर प्रदीप मिश्रा ने गुरुद्वारा के पास द टाइम स्क्वॉयर घड़ी की दुकान में आग की सूचना दी। चार गाड़ियों के साथ टीम रवाना हुई। यह दुकान चौक के गोरी मोहल्ला निवासी मसूद अहमद चलाते हैं। टीम की मदद से आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए। आग बढ़ती देख सरोजनी नगर दमकल स्टेशन को भी बुलाया गया। दोनों टीमों ने आग बुझाई। आग से पूरे भवन में धुआं भर गया था। धुआं निकालते हुए आग पर काबू पाया गया। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंक...