मिर्जापुर, जनवरी 12 -- जिगना। थाना क्षेत्र के रसौली गांव में कुत्ता और घड़रोज से भिड़ जाने से मोपेड चालक और सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जमकर नारेबाजी कर जाम लगा दिए। मृत गोवंशों को बस्ती से दूर फेंकने की चेतावनी दी। रविवार की शाम पांच बजे बरहां खुर्द गांव के देवरी मजरा निवासी मोपेड चालक 47 वर्षीय लल्लू राम उर्फ पुजारी मांझी पुत्र अभयराज एवं सवार 43 वर्षीय बबलू मांझी पुत्र हीरामनी माझी मांडा प्रयागराज में मजदूरी करने जा रहे थे। रसौली गांव के सामने पाली-हरगढ़ मार्ग के बगल मृत गोवंशों का अवशेष खाने में जुटे दर्जनों कुत्ते घड़रोज का शिकार करने के लिए दौड़ा रहे थे। इसी दौरान घड़रोज से भिड़ंत हो जाने के कारण मोपेड चालक और सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। घर पांच सौ मीटर दूर हुई घटना की सूचना पर पहु...