मिर्जापुर, दिसम्बर 4 -- जिगना (मिर्जापुर)। विंध्याचल थाना क्षेत्र अंतर्गत रैपुरी गांव के सामने गैपुरा-रामपुर घाट मार्ग पर गुरुवार की सुबह दस बजे घड़रोज की चपेट में आने से बाइक चालक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिवार वालों ने पीएचसी सर्रोंई में भर्ती कराया। थाना क्षेत्र के नीबी गहरवार गांव निवासी 62 वर्षीय घनश्याम दुबे पुत्र स्व. कमला शंकर दुबे दवाई लेने के लिए बाइक से गैपुरा जा रहे थे। रैपुरी गांव के सामने शिवाला मंदिर के पास सरपत की झाड़ी से निकले घड़रोज की चपेट में आ गए। सूचना मिलने पर पहुंचे परिवार वालों ने पीएचसी सर्रोंई में भर्ती कराया। जहाँ पर उनका दवा ईलाज किया जा रहा है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रत्नाकर मिश्रा ने बताया कि सिर में गंभीर चोट होने के कारण मंडलीय अस्पताल रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...