नोएडा, सितम्बर 6 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। यमुना और हिंडन का जलस्तर अब धीरे-धीरे घटना शुरू हो गया है। शनिवार को जलस्तर स्थिर दिखा, लेकिन नोएडा सेक्टर-150 के आसपास मोमनाथल, कोंडली बांगर, कामनगर डेरीन आदि गांवों के पास पुश्ता तक अभी भी बाढ़ का पानी है। दूसरी ओर, कई गांवों में हजारों बीघा फसल बर्बाद होने से किसान भी दुखी है। किसान का कहना है कि पशुओं के चारे का भी संकट हो गया है, जहां तक नजर डालों पानी ही पानी दिख रहा है। हालांकि, शनिवार को जलस्तर कम और स्थिर होने से थोड़ी राहत दिखी है, लेकिन बाढ़ प्रभावित लोगों की परेशानी कम नहीं हो रही। डूब क्षेत्र में बने फार्म हाउस और खेतों में झुग्गी बनाकर रहने वाले लोगों ने परिवार समेत पुश्ता पर बने शिविरों में शरण ली हुई है। शिविरों में भी हालात ज्यादा ठीक नहीं हैं, यहां भी लोगों को भोजन, प...