मुंगेर, जून 28 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। उमस भरी गर्मी के बीच गंगा नदी के जलस्तर में दूसरे दिन शुक्रवार को भी लगभग 21 सेंटीमीटर कमी आई। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार फिलहाल जलस्तर उतार चढ़ाव जारी रहने की संभावना है। बुधवार को जहां जलस्तर में वृद्धि दर्ज किया गया था, वहीं गुरुवार से जलस्तर में गिरावट जारी है। दो दिनों के अंदर लगभग 21 सेंटीमीटर की कमी जलस्तर में आई है। शुक्रवार की सुबह 7:00 बजे गंगा नदी का जलस्तर 32.98 मीटर जलस्तर दर्ज किया गया, तो वहीं10 बजे यानी 3 घंटे में4 सेंटीमीटर की कमी जलस्तर में आई। 10 बजे 32.94 मीटर जलस्तर दर्ज किया गया। जबकि 2 बजे 32.90 मीटर जलस्तर दर्ज किया गया। गौरतलब है कि जिले में गंगा नदी का वार्निंग लेवल 38.33 मीटर है, तो वहीं डेंजर लेवल 39.33 मीटर है। हालांकि फिलहाल गंगा नदी का जलस्तर वार्निंग लेवल से 5 मीटर स...