महाराजगंज, दिसम्बर 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। माध्यमिक शिक्षा परिषद परिषद की यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इटरमीडिएट परीक्षा के लिए जारी परीक्षा केंद्रों की संख्या घट-बढ़ सकती है। परीक्षा केंद्र निर्धारण में 67 विद्यालयों से आपत्ति आयी हैं। इनमें 46 लोगों ने परीक्षा केंद्र बनाए जाने और चार लोगों ने परीक्षा केंद्र नहीं बनाने की मांग की है। जिला स्तरीय समिति परीक्षा केंद्रों के लिए आयी आपत्तियों का निस्तारण करने में जुटी है। इसी सप्ताह आपत्तियों का निस्तारण हो जाएगा। बीते वर्ष जिले के 111 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। लेकिन इस वर्ष केवल 95 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 95 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर इसमें चार दिसंबर तक आपत्ति मांगी थी। इसमें राजकीय विद्यालय 09, अशासकीय सहायता प्राप्त व...