गया, मार्च 13 -- होली पर रंगों की मांग लगातार घटती और अबीर-गुलाल की बढ़ती जा रही है। बढ़ती आबादी के अनुसार रंगों की मांग बढ़ने के बजाए घटी या पहले जैसे ही है। लेकिन, अबीर-गुलाल की डिमांड तो डेढ़ से दोगुना अधिक हो गयी है। बाजार में एक्ट्रा हर्बल और आर्गेनिक गुलाल की धूम शुरू हुई है तब से मांग लगातार बढ़ रही है। स्कीन के लिए ठीक होने के कारण महंगा होने के बाद भी डिमांड बढ़ रही है। एक से बढ़कर कंपनी की गुलाल बिक रहे हैं। ब्रांडेड कंपनी की लाल-पीले रंग के गुलाल के साथ ही फलों की खुशबू वाला नए तरह की एक्स्ट्रा हर्बल गुलाल भी हैं। साधारण 40 रुपये (100 ग्राम) से लेकर हर्बल खुशूब वाले की कीमत एक सौ रुपया डिब्बा (200 ग्राम) है। धामी टोला के थोक व खुदरा दुकानदार अजीत कुमार ने बताया कि पिछले चार-पांच साल में रंग की मांग नहीं बढ़ी है, जबकि अबीर की डिमांड दोग...