संतकबीरनगर, दिसम्बर 21 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिला अस्पताल में बच्चों का इलाज पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। अस्पताल में आधा दर्जन से अधिक स्टाफ नर्सें पीआईसीयू और एसएनसीयू छोड़ कर जा चुकी हैं। स्टाफ नर्सों की कमी की वजह से मरीजों के इलाज में परेशानी आ रही है। अत्यधिक वर्क की वजह से स्टा‌फ नर्सें भी तनाव झेल रही हैं। पहले की अपेक्षा उन्हें छुट्टियां भी नहीं मिल पा रही है। जिला अस्पताल की पीआईसीयू और एसएनसीयू में 40 स्टाफ नर्सों की तैनाती थी। इसमें 20 स्टाफ नर्सों की तैनाती पीआईसीयू में हैं और इतनी ही स्टाप नर्सों की तैनाती एसएनसीयू में हैं। ये सभी स्टाप नर्सें संविदा पर तैनात रही, लेकिन इसी बीच फ्रेस नियुक्ति का फार्म निकला और एक एक करके नौ स्टाप नर्सें रेगुलर नियुक्ति पा गई। फ्रेस नियुक्ति मिलने के बाद ही पीआईसीयू और...