नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हाल के दिनों में दुनियाभर में सुर्खियों में छाए रहे हैं। वह कभी गाजा में जंग को रुकवाने और वहां शांति स्थापना के लिए 20 सूत्री प्लान के लिए तो कभी यूक्रेन जंग रुकवाने के लिए रूस पर भारी दबाव बनाते दिखे हैं। इसके अलावा दुनियाभर के देशों पर भारी भरकम टैरिफ लगाने और भारत-पाक के बीच सैन्य संघर्ष रुकवाने का दावा करने के लिए भी वह चर्चा में रहे हैं लेकिन अब वह नए कारणों से फिर चर्चा में आए हैं। दरअसल, उन्हें अब अमेरिका में मध्यावधि चुनावों में हार का खतरा सताने लगा है। राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि वे 2026 के मध्यावधि चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी के खराब प्रदर्शन की आशंका से चिंतित हैं। राष्ट्रपति ट्रंप का बयान उनकी राजनीतिक कमजोरी का एक दुर्लभ लेकिन बड़ा संकेत है क्योंकि सरकारी शटडाउन की व...