लखीमपुरखीरी, अगस्त 7 -- बुधवार को साप्ताहिक बंदी के बावजूद शहर में भीषण जाम की स्थिति बनी रही, लेकिन यातायात पुलिस की गैरमौजूदगी और अनदेखी के कारण ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। इस बीच रिमझिम बारिश ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी। घंटों जाम में फंसे लोग भीगते रहे और परेशान होते रहे। जाम में फंसे लोगों का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारी नदारद रहे। शहर निवासी राजेश गुप्ता ने बताया कि शहर के मुख्य चौराहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती नहीं थी। हर कोई बस अपनी गाड़ी लेकर आगे बढ़ना चाह रहा था, जिससे जाम और बढ़ता गया। वहीं रजनी मिश्रा, जो अपने बच्चे को स्कूल से ला रही थीं, उन्होंने कहा कि वह आधे घंटे से जाम में फंसी रहीं। ऊपर से बारिश शुरू हो गई, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को बेहद परेशानी हुई। नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में ऐसी परि...