नई दिल्ली, जुलाई 7 -- महिंद्रा BE 6 और XEV 9e के लॉन्ग रेंज वैरिएंट अब पहले से ज्यादा किफायती हो गए हैं। घरेलू कार निर्माता ने घोषणा की है कि BE 6 और XEV 9e इलेक्ट्रिक SUV के पैक टू वैरिएंट में अब बड़ा 79kWh बैटरी पैक उपलब्ध है। बड़ा बैटरी पैक पहले दोनों SUV के टॉप पैक थ्री वैरिएंट तक ही सीमित था। महिंद्रा का यह नया फैसला उन ग्राहकों को प्राथमिकता देता है, जो टॉप-एंड फीचर से ज्यादा रेंज चाहते हैं। आइए BE 6 और XEV 9e के पैक टू वैरिएंट की कीमतों पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- थार या स्कॉर्पियो, आखिर 15 अगस्त को महिंद्रा कौन सी इलेक्ट्रिक कार आ रही? महिंद्रा BE 6 XEV 9E पैक टू वैरिएंट 79kWh बैटरी के साथ लॉन्च हो गई है। BE 6 और XEV 9e के पैक टू वैरिएंट अब 2 बैटरी पैक विकल्पों 59kWh और 79kWh के साथ उपलब्ध हैं। आइए नीचे चार्ट में देखते हैं। ...