भागलपुर, नवम्बर 24 -- बिहपुर स्थित घटोरा वेटलैंड में वन विभाग के सीएफ सह एडब्ल्यूसी स्टेट नोडल अफसर एस. सुधाकर ने टीम के साथ रविवार को पक्षी की गणना की। उन्होंने बताया कि वेटलैंड में 75 से अधिक प्रजाति के देसी-विदेशी पक्षी पाए जाते हैं, जिससे इसके रामसर साइट बनने की प्रबल संभावना है। एडीब्ल्यूसी बिहार के कोऑर्डिनेटर दीपक कुमार झून्नू व अन्य विशेषज्ञों ने भी सभी आवश्यक मापदंडों का अवलोकन किया। अधिकारियों का ग्रामीणों ने सम्मान किया। गणना में 40 से अधिक प्रजातियों की पूर्व-शीतकालीन उपस्थिति दर्ज की गई। फरवरी में मध्य शीतकालीन गणना की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...