हजारीबाग, सितम्बर 24 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि । शहर में जीएसटी 2 में वस्तुओं पर घोषित टैक्स की नई दरों पर दुकानदार घटे मूल्य पर उपभोक्ताओं को सामग्री बेच रहे है या नहीं, इसकी जांच के लिए फेडरेशन ऑफ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधिमंडल हजारीबाग के मुख्य मार्ग मालवीय मार्ग, गुरु गोविंद सिंह रोड, गोला रोड सहित अन्य मार्गों पर निकाला। दुकानों पर जाकर जांच पड़ताल की और पाया कि सभी दुकानदार घाटे मूल्य पर ही वस्तुओं की बिक्री कर रहे हैं। चैंबर के पदाधिकारी ने दुकानदारों को यह निर्देश दिया गया कि ग्राहकों को घाटे मूल्य पर ही सामानों की बिक्री करें और अपने प्रतिष्ठानों पर पुराने एवं नए मूल्य की पट्टी का प्रदर्शित करें। साथ ही उपस्थित ग्राहकों को भी जागरूक किया गया। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से फेडरेशन ऑफ चैंबर के अध्यक्ष शंभू न...