बुलंदशहर, सितम्बर 1 -- नरसेना क्षेत्र के नरेन्द्रपुर से अहार स्थित अवंतिका देवी मंदिर तक बन रही सड़क की गुणवत्ता जांच में खराब पाई गई। अधिशासी अभियंता ने फर्म को ब्लैक लिस्ट करने की संस्तुति एसई को भेजी है। बताते चलें कि नरसेना के नरेंद्रपुर से अहार स्थित अवंतिका देवी मंदिर के लिए करीब आठ किमी लंबी सड़क के निर्माण के लिए शासन से करीब 15 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया था। नोएडा की फर्म मैसर्स दिमानिया बिल्डर्स ने 36 फीसदी ब्लो टेंडर पर काम हासिल किया। इसके बाद काम शुरू किया गया तो ग्रामीणों ने निर्माण के दौरान घटिया सामग्री लगाने को लेकर हंगामा किया और काम रुकवा दिया था। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य की जांच की। जांच के दौरान पाया गया कि मानकों के मुताबिक गिट्टी नहीं डाली गई थी। साथ ही रोलर नहीं चलाने क...