बेगुसराय, नवम्बर 9 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। बीहट नगर परिषद के वार्ड 35 स्थित मल्हीपुर में घटिया सड़क व नाला निर्माण होने की वजह से निर्माण के महज कुछ ही दिन होने के बाद टूटने लगे हैं। सड़क व नाले टूट जाने की वजह से लोगों को अवागमन के दौरान ना केवल परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि कई लोग गिरकर घायल भी हो चुके हैं। इस संबंध में बीहट नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने बताया कि मो. कुद्दुस के घर से मल्हीपुर चौक तक सड़क एव नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास तीन सितंबर 2025 को हुआ था। उसके दो दिन बाद सड़क सह नाला निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया था। लेकिन निर्माण कार्य के दस दिनों के बाद से ही सड़क और नाले के ढक्कन टूटना शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने उनसे शिकायत करते हुए कहा कि बीच सड़क पर नाले के ढक्कन टूटने...