सहरसा, सितम्बर 15 -- सहरसा, संवाद सूत्र। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने जन वितरण प्रणाली के तहत मिलरों से प्राप्त घटिया सीएमआर की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के दो सीएमआर एजीएम और दो गुणवत्ता नियंत्रकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। विभागीय जांच में गड़बड़ी उजागर होने के बाद निलंबन आदेश जारी किया गया। मालूम हो कि 29 अगस्त से 11 सितंबर तक चलाए गए जीरो ऑफिस डे विशेष अभियान के दौरान गठित जिला स्तरीय जांच दल ने कई पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया था। जहां घटिया सीएमआर की आपूर्ति सामने आई और इसकी रिपोर्ट विशेष पीडीएस परख मोबाइल ऐप पर दर्ज की गई। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा पतरघट टीपीडीएस एजीएम कुमार रंजीत को सहायक प्रबंधक सीएमआर सहरसा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बेतिया, बक्सर, बांका व सारण में बनायेंगे ...