वाराणसी, मई 24 -- चिरईगांव। बराईं के कित्ता गांव में इंटरलॉकिंग मार्ग के निर्माण में दोयम दर्जे की सामाग्री के प्रयोग का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने काम रुकवाया दिया। 300 मीटर तक इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। गांव के डॉ. शशिकांत मिश्रा ने बताया मानक के अनुसार निर्माण सामग्री का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। इसके विरोध में अरविंद कुमार मिश्र, रविकांत मिश्रा, गुड्डू, सोनू, छोटू आदि ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया। एडीओ पंचायत कमलेश कुमार सिंह बताया कि जानकारी मिली है। गुणवत्ता के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...