हमीरपुर, नवम्बर 26 -- हमीरपुर, संवाददाता। विद्युत विभाग द्वारा जिले भर में ट्रांसफार्मर रखने के लिए बनाए जा रहे स्ट्रेचर में भारी अनीमितताएं की जा रही हैं। ठेकेदार चबूतरे के निर्माण में मिट्टी व घटिया सामग्री का उपयोग कर विभाग को चूना लगा रहे हैं। एक्सईएन ने स्ट्रेचर की गुणवत्ता की जांच कराने की बात कही है। विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर रखने के लिए जिले भर में लगभग 72 स्ट्रेक्चर बनाए जा रहे हैं। एक स्ट्रेक्चर लगभग 50 हजार की लागत से बनाया जा रहा है। इन स्ट्रेक्चर को बनाने के लिए प्राइवेट ठेकेदार को कार्य सौपा है। ठेकेदार प्रत्येक स्ट्रेक्चर में घटिया सामग्री का उपयोग कर भारी अनीमितता कर बजट को ठिकाने लगाने में मशगुल है। स्ट्रेचरों के निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। जो ट्रांसफार्मर के भारी वज़न और कंपन को नहीं झेल पा...