कौशाम्बी, मार्च 19 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड आठ लियाकतअली नगर में पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार की ओर से सड़क मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। आरोप है कि ठेकेदार मरम्मत के कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग कर रहा है। नगर पालिका के लियाकतअली नगर निवासी आशुतोष सरोज अधिवक्ता ने बुधवार को डीएम मधुसूदन हुल्गी से शिकायत किया। आरोप लगाया कि ठेकेदार मनमानी तरीके से सड़क मरम्मतीकरण का कार्य करा रहा है। तारकोल की मात्रा ठीक से न होने के कारण मरम्मत होने के तीसरे दिन ही सड़क उखड़ने लगी है। डीएम ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...