किशनगंज, अक्टूबर 18 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा प्रखंड के हाथीडुबा से चुरली तक बन रही पीसीसी सड़क निर्माण में लोगों ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को काम रुकवा दिया। घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग के विरोध में ग्रामीण सड़क पर उतर गए और काम को रुकवा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि हाथीडुबा से चुरली तक की सड़क पहले ही जर्जर हालत में थी। अब जो नई सड़क बन रही है, उसमें बेहद घटिया बालू और सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना था कि ढलाई में जो बालू उपयोग की जा रही है, उसमें घास और मिट्टी तक भरी हुई है। ऐसी सड़क लंबे समय तक टिक नहीं सकती और जनता के पैसे की बर्बादी है। सूचना मिलने पर ग्रामीण कार्य विभाग के एसडीओ अरविंद कुमार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य को रोकने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि आ...