गिरडीह, अक्टूबर 27 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के बरमसिया 2 पंचायत के दीवाना मोड़ चौरा से धरधरवा नाला तक बन रही सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। चौरा गांव के ग्रामीणों ने रविवार सुबह को संवेदक के खिलाफ मनमानी तरीके से कार्य करने, सामग्री का सही उपयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों में नरेश वर्मा, मुकेश मंडल, रिंकू वर्मा, महावीर यादव, रतन कुशवाहा, संतु तुरी, गिरजा शंकर वर्मा, मनीष कुमार वर्मा, रवि तुरी, अजय तुरी, उमेश कुमार, राजेंद्र राय, गोविंद वर्मा, सरलू तुरी, मनोज वर्मा सहित अन्य ग्रामीणों ने संयुक्त रुप से कहा कि संवेदक के द्वारा जहां एक ओर 8 इंच के स्थान पर 4 इंच पीसीसी ढलाई की जा रही है वहीं दूसरी ओर घटिया सामग्री के इस्तेमाल के कारण ढलाई के साथ ही पीसीसी सड़क में दरार पड़ने लगी है। ...