संभल, जुलाई 4 -- विकास खंड के गांव सिरौरा काजी में बन रहे उच्च प्राथमिक विद्यालय के निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल किए जाने की शिकायतों के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। तहसीलदार ललिता देवी ने गुरुवार को निर्माणाधीन भवन का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण गुणवत्ता की जांच के निर्देश दिए। कुछ दिन पूर्व विद्यालय निर्माण के दौरान एक पिलर के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो में देखा गया कि लिंटर की सेटिंग के दौरान पिलर गिरने से वहां काम कर रहे मजदूर बाल-बाल बच गए। इस गंभीर घटना के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। 18 मई को हिन्दुस्तान अखबार में इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। इसके बाद ग्रामीणों की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए तहसीलदार ने विद्यालय भवन के निरीक्षण का निर्णय लिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि...