पीलीभीत, जून 16 -- क्षेत्र पंचायत की ओर से गांव में लगवाए जा रहे खंडजा में पीला ईंट लगाने का ग्रामीणों ने विरोध शुरु कर दिया। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर इसकी अधिकारियों से शिकायत की है। क्षेत्र के गांव बख्तापुर से इक्कोत्तर नाथ मंदिर जाने वाले रास्ते पर क्षेत्र पंचायत से खड़ंजा लगवाया जा रहा है।ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र पंचायत से कच्चे रास्ते पर खड़ंजा लगवाया जा रहा है और धार्मिक स्थल जाने वाले मार्ग पर भी जमकर लापरवाही बरती जा रही हैं। जिसमें खडंजा ईट की जगह पीला ईट लगाई जा रही हैं। इसको लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने अधिकारियों से इसकी जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...