लखनऊ, मई 29 -- कार्रवाई - जुर्माना लगने के बाद से चुप्पी साधी - कारोबारियों के खिलाफ आरसी जारी लखनऊ, प्रमुख संवाददाता पांच कारोबारी घटिया खाद्य सामग्री बेचते पकड़े गए। एफएसडीए की छापेमारी के दौरान इनके प्रतिष्ठानों से लिए गए सेंधा नमक, हींग, आलू कचरी के नमूने जांच में फेल हो गए। एडीएम कोर्ट ने इन पर जुर्माना लगाया। नोटिस पर नोटिस जारी होते रहे लेकिन किसी कारोबारी ने जवाब नहीं दिया। अब एफएसडीए ने इन पांचों के खाद्य लाइसेंस, पंजीकरण निलम्बित कर दिए हैं। कारोबार करने पर रोक लगा दी है। जिला प्रशासन की टीम अब इनसे जुर्माना वसूलेगी। एफएसडीए के अनुसार चिनहट कमता स्थित मोनिका गृह उद्योग से लिए गए आलू कचरी के नमूने जांच में फेल हो गए। कारोबारी पर 65 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया था। आशियाना सेक्टर आई एलडीए मार्केट स्थित स्पेंसर रिटेल से लिए गए आलू...