अलीगढ़, दिसम्बर 3 -- घटिया सामग्री के विरोध पर जेई पर जानलेवा हमला n सरकारी कार्य में बाधा, धारदार हथियार से हमला व गाली-गलाैज में मुकदमा जट्टारी, संवाददाता। पलवल-टप्पल-मानागढी मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य के दौरान घटिया निर्माण सामग्री का विरोध करने पर पुलिस ने एक ठेकेदार तथा उसके सगे भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। घटना रविवार को उस समय हुई जब पलवल के अवर अभियंता (जेई) इरशाद अली ने खराब सामग्री का निरीक्षण किया। पीड़ित अधिकारी के अनुसार, ठेकेदार मोमीन खान द्वारा घटिया कोल्ड इमल्शन और खराब मैटेरियल का उपयोग किया जा रहा था, जिसे ठीक करने को कहा गया। इस बात पर ठेकेदार और उसके भाई जाविद खान दोनों ने गाली-गलौज करते हुए धारदार हथियार गैती और फावड़ा से जानलेवा हमला करने का प्रयास किया, साथ ही धमकी दी कि वे अपने तरीके से परियोजना को पूरा करेंगे...