रांची, अप्रैल 24 -- रांची। वरीय संवाददाता झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ ने चाईबासा में ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता व कनीय अभियंता के साथ संवेदक के पुत्र व आदमियों द्वारा मारपीट, अपशब्द कहने व मोबाइल फोन तोड़ देने की घटना की निंदा की है। संवेदक के आदमियों ने पिछले दिन नोवामुंडी कार्य अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता व कुमारडुंगी कार्य प्रशाखा के कनीय अभियंता के साथ उस समय मारपीट की थी, जब वे पीएमजीएसवाई के तहत मेरालसाई से तंगरमोर तक सड़क निर्माण की जांच करने पहुंचे थे। कम गुणवत्ता वाला कार्य कराए जाने पर जब इंजीनियरों ने आपत्ति की और एकरारनामा के मुताबिक निर्माण सामग्री नहीं होने की बात की तो संवेदक व चक्रधरपुर के सानी पद्मपुरी निवासी अशोक कुमार प्रधान के पुत्र रघुवीर प्रधान व रवि रंजन प्रधान के अलावा मुंशी और अन्य आदमियों ने एकमत होकर इं...