गढ़वा, फरवरी 27 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। रमकंडा प्रखंड के उदयपुर से चेटे तक निर्माणाधीन सड़क और पुल में ग्रामीणों ने बड़े स्तर पर अनियमितताओं का आरोप लगाया हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण में घटिया क्वालिटी की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी गई। यह आरोप भाजपा नेता सह विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद तिवारी ने लगाया है। बकौल विवेकानंद ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार व प्रशासनिक अधिकारियों के गठजोड़ के कारण सड़क निर्माण में अनियमितता हो रही है। विरोध के बावजूद संवेदक गुणवत्ता में सुधार करने को तैयार नहीं है बल्कि ग्रामीणों को डराने-धमकाने की कोशिश की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस न केवल दबाव बना रही है बल्कि ठेकेदारों...