कानपुर, अप्रैल 20 -- आवास विकास तीन की झंडा वाली गली में घटिया सड़क निर्माण का इलाकाई लोगों ने विरोध कर दिया। सड़क और नाली निर्माण में ठेकेदार पर भारी अनियमिताएं करने का आरोप लग रहा था। लोगों के विरोध के चलते सड़क का काम बीच में छोड़कर ठेकेदार भाग निकला। आवास विकास तीन के वार्ड 23 की झंडा पार्क वाली गली में नगर निगम की निधि से 16 लाख रुपए की सड़क और नाली निर्माण का कार्य पास हुआ था। कुछ दिनों से निर्माण कार्य भी ठेकेदार ने शुरू कर दिया था। शनिवार को निर्माण में भारी अनियमिताओं के चलते नीलम, राहुल, विकास और अन्य स्थानीय लोगों ने हंगामा कर काम रुकवा दिया। लोगों का आरोप है इंटरलॉकिंग के लिए गिट्टी और बालू का अनुपात कम है। घटिया ईंटों का प्रयोग भी किया जा रहा है। इलाकाई लोगों के विरोध को देखकर ठेकेदार ने अपने हिसाब से काम करने की बात कही लेकि...