रामपुर, जनवरी 28 -- शाहबाद के गांव नरेंद्रपुर और दिवियापुर में जिम्मेदारों ने घटिया सीसी रोड बना दिया। जिस पर गुस्साए ग्रामीणों ने पोल खोलती हुई वीडियो वारयल कर दी। साथ ही जिम्मेदारों के खिलाफ प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की। पिछले दिनों गांव नरेंद्रपुर में जाटवों के मोहल्ले में ग्राम निधि से करीब चार सौ मीटर की सीसी रोड का निर्माण कराया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि सीसी रोड के निर्माण में मानकों का ध्यान नहीं रखा गया। इसमें कम से कम चार इंच सीमेंट बजरफुट डलना चाहिए। लेकिन ठेकेदार ने जिम्मेदारों से मिलीभगत करके सिर्फ एक इंच ही माल डाला है, जिससे जगह-जगह से सड़क उधड़ रही है। दिवयापुर गांव में इससे भी बुरी सीसी रोड बनाई गई हैं। ग्रामीणों ने सीसी को साइड से खोदकर पोल खोलती वीडियो बनाकर वारयल कर दी। साथ ही ग्राम प्रधान और सचिव के खिलाफ प्र...