अलीगढ़, अगस्त 3 -- दादों, संवाददाता। ग्राम पंचायत दादों के वर्तमान प्रधान रामेश्वर यादव के द्वारा कुछ दिन पूर्व सांकरा-अलीगढ़ मार्ग को लेकर तालाव के किनारे से बड़ी मस्जिद चौराहा तक पक्का सीसी रोड का वाईपास बनवाया गया था। कुछ कार्य अपूर्ण भी रह गया था। कस्बा दादो के कुछ लोगों ने बताया है कि तालाब के किनारे से प्रधान ने वाईपास सीसी रोड 4 माह पूर्व वनवाया था। जिसको अभी तक 4 महीना पूरे नही हुए है। उससे पहले ही सीसी रोड चटकने लगा और कार्य भी अधूरा रहा। सीसी रोड का कार्य पूर्ण होने से पहले टूट गया है। जिसमें लाखों रुपये की लागात आई है। उक्त संबंध में ग्राम प्रधान रामेश्वर यादव ने बताया उक्त सीसी रोड का टेंन्डर पंचायत ने छर्रा निवासी ठेकेदार पर था। जिसकी कीमत 28 लाख के करीब थी। कार्य पूर्ण अभी नही हो पाया है। अगर बारिश के चलते सीसी रोड कहीं टूट ...