अररिया, नवम्बर 24 -- नरपतगंज, (ए.सं.)। नरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 मसकन मंडल टोला के पास सड़क में बन रहे पुलिया निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए ग्रामीण भड़क उठे। इसके बाद ये सभी ग्रामीण एकजुट होकर निर्माण कार्य को बंद करवाते हुए प्रदर्शन किया। बताते चलें कि नरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 मसकन में ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम अंतर्गत लगभग चार किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा था। इस सड़क में तीन पुलिया का निर्माण कार्य कराया जाना है। ग्रामीणों की शिकायत है कि एनएच से सटे मसकन मंडल टोला के पास पुलिया में घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा था, जिसको लेकर वे लोग निर्माण कार्य को रोकते हुए विभागीय पदाधिकारी से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की। आक्रोशित ग्रामीण संजय...