रांची, अक्टूबर 27 -- पिस्का नगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी प्रखंड के चिपरा से भौड़ा गांव तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रही सड़क में घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को विरोध-प्रदर्शन किया और निर्माण कार्य को रोक दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में बेहद निम्न गुणवत्ता की सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे कुछ ही महीनों में सड़क फिर खराब हो जाएगी। जानकारी के अनुसार, भौंड़ा से चिपरा भाया पतराटोली, पंचडीहा तक लगभग 9 किलोमीटर लंबी सड़क का मरम्मत कार्य चल रहा है। लेकिन निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी और घटिया मटेरियल के इस्तेमाल ने ग्रामीणों को नाराज कर दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण सिर्फ खानापूर्ति के लिए किया जा रहा है। विरोध के दौरान पंचायत समिति सदस्य रोपना उर...