पीलीभीत, मई 29 -- मोहल्ला दुवे के पंच मुखी मंदिर के पास अचानक दो बिजली के पोल टूटकर गिर गये। जिससे बड़ा हादसा बाल-बाल टल गया। गुस्सांये लोगों के ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेवाजी की। बीसलपुर में एक ठेकेदार के द्वारा बिजली के पोल लगाये गये। ठेकेदार ने घटिया निर्माण सामिग्री का प्रयोग कर पोलों को लगा दिया। मोहल्ला दुवे में पंचमुखी मंदिर के निकट दोपहर 1 बजे बिजली के दो पोल टूटकर जमीन पर गिर गये। यह तो भगवान का शुक्र है कि दोपहर होने के कारण लोग अपने घरों में थे आबागमन कम था नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो जाता। गुस्सांए मोहल्ले वालों ने ठेकेदार के खिलाफ नारेवाजी कर प्रदर्शन किया, कार्यवाही की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...