किशनगंज, अक्टूबर 10 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नगर परिषद किशनगंज द्वारा खगड़ा में 1.68 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे वेयरहाउस निर्माण में घटिया सामग्रियों के उपयोग और मानकों की अनदेखी की खबर छपने के बाद नगर प्रशासन हरकत में आ गया है। कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए योजना के संवेदक जितेंद्र कुमार से स्पष्टीकरण मांगा था। हालांकि, ठेकेदार की ओर से दिया गया जवाब असंतोषजनक पाया गया है, जिसके बाद अधिकारी ने संवेदक पर नियमानुसार कार्रवाई के संकेत दिए हैं। दूसरी ओर ठेकेदार जितेंद्र कुमार ने कहा कि वेयर हॉउस निर्माण में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि प्राक्कलन के अनुसार गुणवत्ता युक्त काम किया जा रहा है। गौरतलब है कि निर्माण स्थल पर घटिया लाल ईंट और लोकल, कमजोर बालू के प्रयोग, सूचना बोर्ड के अभ...