मुजफ्फरपुर, जून 25 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। मुशहरी प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारी, जूनियर इंजीनियर (जेई) सुधा सिन्हा व शेखपुर पंचायत के सचिव सुमित सागर के विरुद्ध मंगलवार को विशेष न्यायालय (निगरानी) में परिवाद दाखिल किया गया है। इस पर दो जुलाई को सुनवाई होगी। परिवाद शेखपुर पंचायत की उपमुखिया अस्मिता कुमारी के पति संजीव कुमार ने दाखिल किया है, जिसमें उन्होंने पंचायत में निर्माण कार्य में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने व पीएम आवास योजना में लाभुकों के चयन में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है। संजीव कुमार ने कहा है कि शेखपुर माई स्थान में चबुतरा निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था। इसका उन्होंने विरोध किया तो आधा-अधूरा काम पर ही निर्माण रोक दिया गया। इसके बाद आरोपितों ने मुखिया व ठीकेदार से मिलीभगत कर कार्य संपन्न होने गलत प्रमाण...