घाटशिला, अगस्त 29 -- चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया नगर पंचायत के पुराना बाजार स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) परिसर में चल रहे करोड़ों की लागत के निर्माण कार्य में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को काम बंद करा दिया। प्रखंड प्रमुख भुवनेश्वर करुणामय और झामुमो प्रखंड अध्यक्ष शिवचरण हांसदा के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं ने मौके पर जाकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। झामुमो नेताओं ने आरोप लगाया कि बीआरसी भवन के पास बन रहे स्टाफ क्वार्टर का फाउंडेशन कॉलम सही तरीके से नहीं बनाया गया है। इसके अलावा, निर्माण स्थल पर काम से जुड़ी कोई जानकारी देने वाला सूचना बोर्ड भी नहीं लगाया गया था, जिससे गुस्साए नेताओं ने मजदूरों से तुरंत काम रोकने को कहा। फ्लाई ऐश ईंटों की गुणवत्ता पर उठाए सवा...