लखनऊ, जून 24 -- देवपुर पारा में ठेकेदारों ने 1668 मकान बनाए थे एक करोड़ 89 लाख रुपये की आरसी जारी लखनऊ। प्रमुख संवाददाता देवपुर पारा आश्रयहीन आवासीय योजना के मकानों के घटिया निर्माण मामले में एलडीए संबंधित ठेकेदारों से वसूली करेगा। एलडीए की ओर से ठेकेदार फर्मों के खिलाफ आरसी जिलाधिकारी के यहां वसूली करने के लिए भेज दिए गए हैं। यह कार्रवाई साल 2012 में जारी नोटिस के बाद भी पैसा जमा न करने को लेकर की गई है। एलडीए ने 2001 में देवपुर पारा योजना लांच की थी जिसमें 1668 मकान बनाए गए थे। तत्कालीन अफसरों व इंजीनियरों ने गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया। जिससे वह जर्जर हो गए। इस मामले में ठेकेदारों से वसूली को लेकर नोटिस जारी किए गए मगर ठेकेदारों ने पैसा जमा नहीं किया। दोबारा फिर हाईकोर्ट के आदेश पर जांच हुई तो दोषी अफसरों, इंजीनियरों व ठेकेदार से वसूली...