शाहजहांपुर, मार्च 3 -- ददरौल। विकासखंड भावलखेड़ा की ग्राम चौढेरा में हाल ही में बनाई गई नाली में घटिया निर्माण सामग्री को लगाए जाने को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर नाली निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि घटिया निर्माण सामग्री लगी होने के चलते नाली क्षतिग्रस्त हो गई। शिकायतकर्ता दिनेश चंद्र ने बताया कि गांव में अंबेडकर मूर्ति के पास बने पत्थर टूट गए हैं। राजाराम के मकान से नंदकिशोर के मकान तक बनी नाली में मानकों की अनदेखी की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...