मिर्जापुर, जनवरी 20 -- मिर्जापुर। डीएम पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के जिलास्तरीय समिति की बैठक में आम लोगों को सुरक्षित एवं स्वास्थ्य कर खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। डीएम ने अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंजुला सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में खाद्य पदार्थों की सैम्पिलंग के लिए विशेष अभियान चला कर अपमिश्रित खाद्य पदार्थ, दुग्ध एवं दुग्ध से निर्मित खाद्य पदार्थों, सरसो के तेल, विभिन्न ब्राण्डों के घी, खोवा, मिठाई, चना आदि खाद्य पदार्थों की सघन चेकिंग की जाए। वहीं सैम्पलिंग के बाद प्राप्त रिपोर्ट में अधोमानक, मिथ्याछाप एवं असुरक्षित खाद्य और औषधियों के विक्रेताओं और इसमें लिप्त व्यक्तियों/फर्मों के विरुद्ध कड़ी कार्रवा...